Deepika padukone oscars 2023 hindi news today – 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत का डंका बजा. इस सेरेमनी में RRR के गाने नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर हॉलीवुड स्टार्स झूमे. तो वहीं गाने ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड जीता. पढ़ें इस शो के सभी अपडेट्स.
Deepika padukone oscars 2023 :- ‘आरआरआर’ (RRR) के ‘नाटू-नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने तो ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड अपने नाम कर भारत को गर्व कराया ही है, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी लॉस एंजिल्स में 95 वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान प्रेंजेंटर बनकर देश को फख्र का मौका दिया.
95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 में भारत ने अपना डंका बजाया. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है.
इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने भारतीय जनता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
इसके अलावा ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीता. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया गया.
Deepika padukone oscars 2023 naatu naatu (Oscars 2023 Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची थीं. उनके लुक के भी खूब चर्चे हुए. नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर पूरा हॉलीवुड झूम उठा.
जूनियर एनटीआर ने कही ये बात
नाटू नाटू गाने के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR एक्टर जूनियर एनटीआर ने बयान दिया है. वो कहते हैं, ‘मैं अपनी खुशी शब्दों में बयान नहीं कर सकता. ये सिर्फ RRR की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की जीत है.
मैं मानता हूं कि ये बस शुरुआत है. इससे पता चलता है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है. कीरावानी भाई और चंद्रबॉस भाई को बधाई. हमारे कहानीकार राजमौली और प्यार देने वाले दर्शकों के बिना ये मुमकिन नहीं था.
मैं फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी बधाई देना चाहूंगा, जो आज एक और ऑस्कर अवॉर्ड भारत लेकर गए हैं.’
नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर झूमा हॉलीवुड
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नाटू नाटू गाने की लाइव परफॉरमेंस का ऐलान ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर किया. RRR के इस गाने ने दुनियाभर के फैंस को अपना दीवाना बनाया है.
सिंगर काल भैरव और राहुल सिपलीगंज ने इसे ऑस्कर 2023 के मंच पर लाइव परफॉरम कर तहलका मचा दिया. इस परफॉरमेंस के दौरान स्टार्स खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. परफॉरमेंस को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला.
बेस्ट पिक्चर
लेजेंडरी एक्टर हैरिसन फोर्ड ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड प्रेजेंट किया. बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स को मिला.
इस फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 कैटेगरी में इसने अवॉर्ड जीते.
बेस्ट एक्ट्रेस
हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल योह को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. उन्होंने फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स में दमदार किरदार निभाया है, जिसे ऑस्कर्स 2023 में सराहा गया.
मिशेल पहली एशियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. मिशेल ने अपनी स्पीच में कहा कि आज उनके जैसे दिखने वाले बच्चे, जो उन्हें इस सेरेमनी में देख रहे हैं, ये अवॉर्ड उनकी उम्मीद का जरिया है कि सपने सच होते हैं.
बेस्ट एक्टर
ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता. अवॉर्ड लेते हुए ब्रेंडन के आंसू निकल पड़े. उन्होंने अपनी फिल्म की टीम का शुक्रिया अदा किया.
ब्रेंडन की स्पीच को सुनते हुए पूरे थिएटर में चुप्पी छा गई और सभी इमोशनल होते नजर आए.
Read More – Love good morning quotes in hindi
People also ask –
Q. दीपिका पादुकोण के पिता जी कौन है ?
Ans – प्रकाश पादुकोण एक प्रसिद्ध पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।और वे कर्नाटक के रहने वाले हैं।
Q. दीपिका पूरा नाम क्या है ?
Ans – आपको बता दें कि दीपिका नाम का अर्थ एक छोटा सा दीपक, प्रकाश होता है। दीपिका नाम रखने से आपका बच्चा भी इस नाम के मतलब की तरह व्यव्हार करने लगता है। शास्त्रों में दीपिका नाम को काफी अच्छा माना गया है और इसका मतलब यानी एक छोटा सा दीपक, प्रकाश भी लोगों को बहुत पसंद आता है।
Source – Aajtak
At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.
I love this bingo becɑusе it does not һave pop-up
ads ߋr a miⅼlion sall games tһat interrupt gameplay.
Ӏ do enjoy the seasonal special events annd the easy game play.
Thhe οnly issue I һave rіght now is tһat tһe game һaѕ been slowing down duгing game play.
І’m not sure if the game requireѕ an update, but
oveгɑll I reaⅼly enjoy this game. Thаnks for keeping iit simple ɑnd fun.