Acharya Chanakya quotes in hindi with images 2023 – अपने से अधिक शक्तिशाली और समान बल वाले से शत्रुता न करे। किसी भी मनुष्य की वर्तमान स्थिति देख के ! उसके भविष्य का उपहास मत उड़ाओ। क्योंकि समय में इतनी शक्ति है कि, वो एक मामूली से कोयले को भी धीरे-धीरे हीरे में बदल देता है।
प्रेम से भरी हुई आंखें, श्रद्धा से झुका हुआ सिर, सहयोग करते हुए हाथ,
सन्मार्ग पर चलते हुए पाँव और सत्य से जुड़ी हुई जीभ,
ईश्वर की पसंदीदा चीजें है। – आचार्य चाणक्यजीवन में तीन मंत्र आनंद में वचन मत दीजिए,
क्रोध में उत्तर मत दीजिए, दुख में निर्णय मत लीजिए। – chankya nitiअहंकार उसी को होता है, जिसे बिना मेहनत के सब कुछ मिल जाता है,
मेहनत से सुख प्राप्त करने वाला व्यक्ति, दूसरों की मेहनत का भी सम्मान करता है।
– आचार्य चाणक्यखुश रहने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ ठीक है,
बल्कि इसका मतलब यह है कि अपने दुखों के ऊपर जीवन जीना सीख लिया है।
– आचार्य चाणक्यजो बीत गया सो बीत गया, यदि हमसे कोई गलत काम हो गया है तो ..!
उसकी चिंता न करते हुए वर्तमान को सुधारकर – भविष्य को संवारना चाहिए। – chankya nitiफूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है। – chankya nitiझुकना बहुत अच्छी बात है
नम्रता की पहचान होती है,
मगर आत्मसम्मान को खोकर झुकना खुद को खोने जैसा है।
Acharya chanakya quotes in hindi (आचार्य चाणक्य)

दौलत, दोस्त,पत्नी और
राज्य दोबारा हासिल किये जा सकते हैं,
लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता। – chankya nitiकिसी को ज्ञान उतना ही दो जितना वो समझ सके,
क्योंकि बाल्टी भरने के बाद नल ना बंद करने से पानी व्यर्थ हो जाता है।
– आचार्य चाणक्यहो कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है तो …!
करने देना क्योकि ‘शक़’ सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है…!
कोयले की कालिख पर नही…?कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना …
क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास है उसे जरुरत नहीं और जिसे तुम पर विश्वास नहीं वो मानेगा ही नहीं …धनवान बनना है तो इन बुरी आदतों का तुरंत त्याग कर दें..! – चाणक्य नीति
एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है।
ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में …
और एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती, यौवन और मधुर वाणी में होती है।
– चाणक्य विचारकिसी भी व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए ..!
बहुत ज्यादा ईमानदार लोगों को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं ! – चाणक्य विचारबुद्धिमान वही है जो अपनी कमियों को किसी के सामने उजागर ना करें,
घर की गुप्त बातें,
धन का विनाश, दुष्टों द्वारा धोखा, अपमान, मन की चिंता इन बातों को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए !
Read More – Chanakya Quotes In Hindi | अच्छे अच्छे नीति वाक्य
अच्छे समय से ज्यादा, अच्छे इंसान के साथ रिश्ता रखो,
अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता है, अच्छा समय अच्छा इंसान नहीं ला सकता। – आचार्य चाणक्य
Life success chanakya niti (Chanakya quotes in hindi)

” सफलता में समय का विशेष महत्व है.
जिसने समय के महत्व को जान लिया, उसके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है ” – चाणक्य नीति“ऐसे लोगों को साथ रखने वाले व्यक्ति को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है “
वासना के समान दुष्कर कोई रोग नहीं;
मोह के समान कोई शत्रु नहीं;
क्रोध के समान अग्नि नहीं;
स्वरूप ज्ञान के | समान कोई बोध नहीं। – चाणक्य नीतिसमय इंसान को…
सफल नहीं बनाता !
समय का सही – इस्तेमाल !
इंसान को सफल बनाता है।
Acharya chanakya better quotes for life ( आचार्य चाणक्य )

जो व्यक्ति दुराचारी, कुदृष्टि वाले, एवं बुरे स्थान पर रहने वाले मनुष्य के साथ मित्रता करता है, वह शीघ्र नष्ट हो जाता है…
सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है, कभी भी अपने राज दूसरों को मत बताएं, ये आपको बर्बाद कर देगा ।
चाणक्य के अनमोल विचार
अहंकार और संस्कार है,
अहंकार दूसरे को झुका कर खुश होता है
और संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।
Read More – Good Morning Images In Hindi / Good morning images
पानी के बिना नदी बेकार है, अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है, पैसा न हो तो झोली बेकार है,
और जीवन में गुरु न हो तो जीवन बेकार है,
इसलिए जीवन में “गुरु” जरुरी है… “गुरुर” नहीं ! – chankya niti
Powerful Chanakya Quotes In Hindi | Chankya Niti
अपने से अधिक शक्तिशाली और समान बल वाले से शत्रुता न करे ।
हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई…
स्वार्थ होता है !
ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो यह कड़वा सच है । – आचार्य चाणक्यपुत्र वही है, जो पिता का भक्त है, पिता वही है, जो परिवार पोषक हैं,
मित्र वही है, जो विश्वासपात्र हो।इज्जत हंमेशा…
इज्जतदार लोग ही करते है !
जिनके पास खुद इज्जत नहीं है !
वो किसी दुसरें को इज्जत क्या देंगे …किसी भी मनुष्य की वर्तमान स्थिति देख के उसके भविष्य का उपहास मत उड़ाओ !
क्योंकि समय में इतनी शक्ति है कि वो एक मामूली से कोयले को भी धीरे-धीरे हीरे में बदल देता है । – चाणक्यबुद्धिमान वही है जो अपनी कमियों को किसी के सामने उजागर न करें…
घर की गुप्त बातें,
धन का विनाश,
दुष्टों द्वारा धोखा,
अपमान, मन का चिंता इन बातों को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए…यदि आप प्रयास करने के बाद भी असफल हो जाएं …
तो भी उस व्यक्ति से आप हर हाल में बेहतर होंगे, जिसको बिना किसी प्रयास के सफलता मिल गई हो !
Chankya niti about success in hindi

“हमेशा शांत रहे” जीवन में खुद को बहुत मजबूत पायेंगे !
क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है !
गर्म होने पर तो उसे किसी भी आकार में ढाल दिया जाता हैं …“कोशिश” – आखिरी सांस तक करनी चाहिए,
या तो “लक्ष्य” हासिल होगा या “अनुभव” – chankya niti about successसमय इंसान को…
सफल नहीं बनाता !
समय का सही – इस्तेमाल !
इंसान को सफल बनाता है। – chankya niti about successचाणक्य के अनमोल विचार –
सफलता की चोटी पर टिके..
रहने के लिए..!
समय-समय पर अपने हुनर को
बढ़ाना और निखारना जरूरी होता है।शत्रु की दुर्बलता, जानने तक उसे अपना मित्र बनाए रखें। – आचार्य चाणक्य
Read More – চাণক্য নীতি বাংলা (Chanakya Niti Bengali)
Read More – Chanakya Niti Bengali Quotes | মূল্যবান চাণক্য নীতি
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your words have a way of resonating deeply with your readers Thank you for always being encouraging and uplifting
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.