Life changing quotes in hindi, Life motivational in hindi – कोई इतना अमीर नहीं होता कि – वह अपना गुजरा हुआ वक्त खरीद सके, और कोई इतना गरीब नहीं होता कि – अपना आने वाला कल बदल ना सके।
आज मुश्किल है –
तो कल थोड़ा अच्छा होगा,
इसलिए उम्मीद मत छोड़ना!
क्योंकि आने वाला कल जरूर
बेहतरीन होगा!
“हम वक्त को, रोक लेंगे तुम्हारे लिए…
तुम बेवक्त, मिलना तो शुरू करो…!!”
अगर लाइफ को समझना है
तो पीछे देखो!
और यदि लाइफ को जीना है
तो आगे देखो!
मोटिवेशनल कोट्स जिंदगी में प्रेरणा के लिए (study motivational in hindi) –
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
आप तब तक नहीं हार सकतें !
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
सपने उनके पूरे नही होते, जिनके बाप बड़े होते है! सपने उनके पूरे होते है, जो जिद पर अड़े होते है!
Shayari motivational in hindi / Motivational in hindi
“जरूरत”
अगर लोग केवल जरूरत पर आपको याद करते हैं,
तो बुरा मत मानिए –
बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि एक मोमबत्ती की याद
तब आती है जब अंधकार होता है !
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता –
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है !
वैसे ही –
इंसान अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपने छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है…!
जो इंसान हर वक्त –
सबकी खुशी चाहता है !
सबके बारे में अच्छा सोचता है,
सबकी केयर करता है !
वही इंसान जिंदगी में, अकेला रह जाता है..! – Life motivational in hindi
“फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है वरना…
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है..!!” – शुभ प्रभात
दुनिया की सबसे सस्ती चीज़ है – “सलाह”
एक से मांगो, हजारों से मिलती है।
और सबसे महंगा है – “सहयोग”
हजारों से मांगो, एक से मिलता है।
वो भी किस्मत और समय अच्छे हों तो ! – Life motivational in hindi
Life changing quotes in hindi
Motivational in hindi meaning / मोटिवेशनल का हिंदी अर्थ क्या है ?
मोटिवेशनल का हिंदी अर्थ क्या है ! (motivational in hindi meaning) – अभिप्रेरण (motivation) का अर्थ किसी व्यक्ति के लक्ष्योन्मुख (goal-oriented) व्यवहार को सक्रिय या उर्जान्वित करना है।
“निंदा” – से घबराकर अपने “लक्ष्य”
को ना छोड़े !
क्योंकि..”लक्ष्य” मिलते ही,
निंदा करने वालों की –
“राय” बदल जाती है। – Life changing quotes in hindi
Read More – Popular Chanakya Quotes in Hindi | सबसे अच्छे अनमोल वचन
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है,
मगर जो रिश्तों की एहमियत ना समझ पाया !
वो शब्दों को क्या समझेंगे ?
अच्छे और सच्चे रिश्ते ना तो खरीदे जा सकते हैं,
और ना ही उधार लिए जा सकते हैं।
इसलिए उन लोगों को जरूर महत्व दें,
जो आपको महत्व देते हैं। – Shayari motivational in hindi
” सलाह हारे हुए की –
तजुर्बा जीते हुए का और दिमाग खुद का इंसान को कभी हारने नही देता।”
Study motivational in hindi / Student motivational in hindi
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है। शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है।
समय और स्थिति कभी भी बदल सकते हैं,
इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो !
व किसी को कम मत समझो,
आप शक्तिशाली हो !
पर समय आपसे से भी अधिक शक्तिशाली है । – Life motivational in hindi
Life motivational in hindi
हमेशा अपनी खूबियों ढूंढ़ें –
कमियाँ निकालने के लिये लोग बहुत हैं !
अगर रखना हैं कदम तो आगे रखें,
पीछे खींचने लोग बहुत हैं !
सपने देखना हो तो ऊँचे देखें,
नीचा दिखाने लोग बहुत हैं।
प्यार करें खुद से करे,
नफरत जलन ईष्या करने लोग बहुत हैं !
रहना हैं तो बच्चा बन कर रहे,
समझदार बनाने के लिये लोग बहुत हैं!
कोई इतना अमीर नहीं होता कि –
वह अपना गुजरा हुआ वक्त खरीद सके,
और कोई इतना गरीब नहीं होता कि –
अपना आने वाला कल बदल ना सके।
Read More -50+Top Chanakya Niti in Hindi | सुविचार चाणक्य नीति
किस्मत की एक आदत है कि,
वो पलटती जरुर है और जब पलटती है,
तब पलटकर रख देती है।
इसलिये अच्छे दिनों मे अहंकार न करो
और खराब समय में थोड़ा सब्र करो ।
जीवन एक “प्रतिध्वनि” है।
यहाँ सब कुछ वापस लौटकर आ जाता है,
अच्छा, बुरा, झूठ, सच ।
अतः दुनिया को आप सबसे अच्छा देने का;
प्रयास करें और निश्चित ही;
सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा।
Motivational in hindi status / Life changing quotes in hindi
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को !
मिली कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो…
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है ?
तो धीरे धीरे एक एक कदम चलो –
रास्ता खुलता जायेगा।
जन्म दुसरो ने दिया!
नाम दुसरो ने रखा!
शिक्षा दुसरो ने दी,
रोजगार भी दुसरो ने दिया!
और शमशान भी दुसरे ले जाएँगे,
तो व्यर्थ में घमँड किस बात पर करते हैं लोग..!!
तो समझ लेना अपने जीवन की –
आधी मुश्किलों को, आपने समाप्त कर लिया।
शांत होने के बाद ही, पता चलता है
कितना नुकशान हुआ है!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!