50+ Top Struggle Motivational Quotes in Hindi – जीवन में बिना संघर्ष किये, हम कुछ भी हसील नहीं कर सकते! अपनी मंजिल को पाने के लिए, संघर्ष करना बहुत ही जरूरी है। हमें अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए खुद ही रास्ता ढूंढना पड़ता है। किसिने आच्छा रास्ता नहीं दिखायेगा।
आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ! फर्क पड़ता है – तो बस इस बात से, कि तुम इसका सामना कैसे करते हो।
इस संसार में असंभव कुछ भी नहीं है, हम वह सब कर सकते हैं। जो हम सोचते हैं लेकिन पहले ही हार मान लेते हैं, दोस्तों हमें किसी चीज को हासिल करने से पहले ! हार नहीं माननी चाहे, हमें संघर्ष करना है, तब तक – जब तक वह चीज हमें हासिल न हो जाये।
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !
👉 तैयारी जितनी मजबूत होती है, सफलता उतनी ही भरपूर मिलती है ! – struggle motivational quotes in hindi
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है।
मंजिल न मिलने पर गम न करना !
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं !
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है !
विद्यार्थी जीवन में आपके पास,
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे,
उतना ही सीखते जायेंगे ! – struggle motivational quotes in hindi
life reality motivational quotes in hindi / Struggle Motivational Quotes in Hindi
बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए, क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।
अगर किसी का व्यवहार देखना हो तो उसे सम्मान दो।
गुण देखने हो तो उसके साथ समय बीताओ।
किसी की नियत देखनी हो तो कर्ज दे दो ।
आदत देखनी हो तो स्वतंत्र कर दो।
जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है..
‘उम्मीद’ केवल खुद से करे, किसी और से नहीं ।

अपने फैसले बदल देते है !
कुछ लोग अपने एक फैसले से,
पूरी दुनिया बदल देते है…!!
फल भी खाते है लोग, हमसे तोड़कर !
और पत्थर भी मार देते हैं !
चेहरा झूठ बोल सकता है,
जुबान झूठ बोल सकती है,
लेकिन आंखें कभी झूठ नहीं बोलती !
क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।
ना मंजिल ने इंतज़ार किया,
में क्या लिखू अपनी जिंदगी पर,
मेरे साथ तो मेरी, उम्मीदों ने भी मजाक किया…
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
Inspirational struggle motivational quotes in hindi / motivational quotes in hindi for success
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।
केवल सूरज के निकलने से ही अँधेरा नही जाता !
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।
जो भी हो हासिल अपना होगा।
उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है।

पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है ।
सफलता उतनी ही शानदार होगी।
बस करना है चाहे कितना
भी तकलीफ क्यों ना हो.!
मान लिया तो हार, और अगर ठान लिया जीत ! – तो जीत
इसलिये खुद पर विश्वास रखिये, और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहिये.!
कि तुम दिल से ठान लो,
तो तुम्हारे लिए दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है।
Sad motivational quotes in hindi / सैड कोट्स हिंदी में
जब जिंदगी हो और प्यार ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पा कर और खो कर भी देख लिया,
ज़िन्दगी वही जी सकता है,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए हम कुछ भी नहीं है !
और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।
जो आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं ।
जो भी मिलता है बस समझा कर चला जाता है।
उसे कोई गम नहीं,
तुम तो तड़प कर रो दिये, तो क्या हुआ,
गम छुपा के हँसने वाले, कम नहीं।
फिर हम चुप से हो जाते है,
और सोचते है, क्या वाकई हम इतने बुरे है !
जब कोई अपना आपको इतने दुःख दे की आँखें भर जाए,
और वही पूछे क्या हुआ
और आपको मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं ।
रोने वाले हजारों मिल जाते है!
जिंदा इंसान को समझने वाला, कोई नहीं मिलता ।

Love motivational quotes in hindi for life / sad लव कोट्स इन हिंदी
दुनिया का कोई भी रिश्ता कभी टुटता नहीं है !
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं….प्यार
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने –हमें वो कब मिलेंगे, जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है!
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी इतना ऐतबार हो जाता है….
तेरी बाते….
बस तेरे ही फ़साने हैं….
हाँ हम कुबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने।
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से ।
वो राहत जैसी लगती हैं,
मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में, वो भीतर मेरे जगती हैं।
और दर्द तब होता है, जब प्यार होता है ।
बल्कि तुम मेरी एकलौती पसंद हो !
After reading your article, it reminded me of some things about gate io that I studied before. The content is similar to yours, but your thinking is very special, which gave me a different idea. Thank you. But I still have some questions I want to ask you, I will always pay attention. Thanks.
At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.